Ranchi news : एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा से झारखंड को मिलने लगी 495 मेगावाट बिजली

India369_Team

रांची. एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट की तीसरी यूनिट से कॉमर्शियल उत्पादन शुरू हो गया है. यहां तीन यूनिट है. प्रत्येक यूनिट से 660 मेगावाट यानी कुल 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. तीनों यूनिट से कॉमर्शियल उत्पादन शुरू हो गया है. करार के तहत नॉर्थ कर्णपुरा से 25 प्रतिशत बिजली झारखंड को दी जानी है. जेबीवीएनएल के अनुसार, 17 जून से 25 प्रतिशत यानी 495 मेगावाट बिजली झारखंड को मिल रही है. इसके अलावा नॉर्थ कर्णपुरा द्वारा बिहार को 688, ओडिशा को 396 व बंगाल को 99 मेगावाट बिजली दी जा रही है.

1999 में रखी गयी थी आधारशिला

एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा परियोजना का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छह मार्च 1999 को किया था. तब कहा गया था कि चार वर्षों में प्लांट बन जायेगा. लेकिन, परियोजना में धीमी गति से काम हो रहा था. वर्ष 2008 में परियोजना को यह कहकर बंद कर दिया गया था कि जमीन के नीचे कोयला का भंडार है. अक्तूबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुन: इस परियोजना पर काम शुरू करवाया. तबसे 660 मेगावाट की तीन इकाई पर कार्य चल रहा था. 14500 करोड़ की लागत से प्लांट का निर्माण किया गया है. 15 जून 2025 से यह प्लांट फुल लोड पर चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Ranchi news : एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा से झारखंड को मिलने लगी 495 मेगावाट बिजली appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment