Bihar Crime: बिहारशरीफ में एक नर्सिंग छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक ने पहले धारदार हथियार से प्रेमिका का गला रेत दिया. फिर शव को सूटकेस में बंद करके एक किलोमीटर दूर फेंक दिया. मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
किराए के मकान में रह रही थी मृतका
मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका पूजा कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंद करके करीब एक किलोमीटर दूर सोहसराय थाना क्षेत्र के एक नाले में फेंक दिया. मृतका नालंदा के सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव निवासी थी और भागन विगहा स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की तैयारी कर रही थी. वह बीते सात-आठ महीने से बिहारशरीफ में किराए पर रह रही थी. मंगलवार को वह यूनिफॉर्म लेने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन फिर उसका मोबाइल बंद हो गया और बुधवार को उसकी हत्या की सूचना मिली.
आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, कबूला जुर्म
इस मामले में शेखपुरा जिले के बरबीघा निवासी अमित कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. वह बिहारशरीफ के कागजी मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहा था. पूछताछ में अमित ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने हसूली से पूजा की गला रेतकर हत्या कर दी. फिर शव को नए सूटकेस में रखकर ई-रिक्शा से सोहसराय नाले में फेंक आया. पुलिस ने आरोपी के कमरे से खून के निशान और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है, लेकिन सूटकेस अब तक नहीं मिला है. ई-रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चार साल पुराना था रिश्ता
सदर डीएसपी नुरुल हक के अनुसार, पूजा और अमित की पहचान पिछले चार वर्षों से थी. दोनों एक ही स्कूल में पढ़े थे और लंबे समय से संपर्क में थे. पूजा अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और उसके पिता एक सरकारी शिक्षक हैं. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर विवाद किस बात पर हुआ था और आरोपी के मन में हत्या की योजना कैसे बनी. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के दौरान मकान मालिक को कुछ पता क्यों नहीं चला.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री करने वाले सावधान! अगर लापरवाही बरती तो…
The post Bihar Crime: पहले प्रेमिका का गला रेता, फिर शव को सूटकेस में भरकर नाले में फेंका appeared first on Prabhat Khabar.