Monsoon Tracker: राजस्थान में एक सप्ताह पहले पहुंचा मानसून, भारी बारिश की चेतावनी

India369_Team

Monsoon Tracker: आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 18 जून को सामान्य से सात दिन पहले राज्य के कुछ भागों में पहुंच गया है. अगले दो दिन में मानसून के राज्य के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद है. वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा राज्य के बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर से होकर गुजर रही है.

राजस्थान के मध्य व उत्तरी क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र

आईएमडी अनुसार, ‘‘गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज राजस्थान के मध्य व उत्तरी क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है. बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर कम दाब बन गया है और गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है. इसके आगामी दो-तीन दिन में धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढने की संभावना है.’’

भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

मानसून की दस्तक के साथ राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है. आईएमडी के अनुसार, ‘‘राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. 18 से 20 जून के दौरान उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.’’

21 से 23 जून के दौरान होगी और तेज बारिश

पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 से 23 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने और कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है. बीते चौबीस घंटे में राज्य के पूर्वी हिस्सों के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई. इस अवधि में भरतपुर के कामां में सबसे अधिक 101 मिलीमीटर बारिश हुई.

The post Monsoon Tracker: राजस्थान में एक सप्ताह पहले पहुंचा मानसून, भारी बारिश की चेतावनी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment