Monsoon Home Care Tips: बारिश में घर की नमी और सीलन से बचाने के 5 फटाफट और असरदार तरीके, तुरंत आजमाएं

India369_Team

Monsoon Home Care Tips: बारिश का मौसम हर किसी को पसंद आता है, लेकिन इस मौसम में घर की नमी और सीलन की समस्या बहुत परेशान करती है. नमी और सीलन की वजह से दीवारें खराब हो जाती हैं और घर में बदबू भी आ सकती है. इससे घर के सदस्य भी बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए बारिश के मौसम में घर को नमी और सीलन से बचाना बहुत जरूरी है. आज हम आपको ऐसे 5 आसान और असरदार तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को साफ-सुथरा और सुरक्षित रख सकते हैं. ये तरीके बहुत फटाफट काम करते हैं, इसलिए इन्हें जरूर आजमाएं.

Monsoon Home Care Tips: घर की अच्छी वेंटिलेशन रखें

बारिश के मौसम में घर के दरवाजे और खिड़कियां खोलकर घर की हवा ताजी रखें. इससे नमी बाहर निकलती रहती है और सीलन बनने का खतरा कम होता है. अगर हवा सही से न आए तो नमी जमा हो जाती है और दीवारों पर दाग लग सकते हैं. इसलिए रोजाना कम से कम आधे घंटे तक हवा आने दें.

Monsoon Home Care Tips: डिह्यूमिडिफायर या एयर ड्रायर का इस्तेमाल करें

अगर घर में नमी ज्यादा हो रही है तो डिह्यूमिडिफायर मशीन का उपयोग करें. यह मशीन घर की नमी को कम करती है और सीलन को बढ़ने से रोकती है. बाजार में छोटे और बड़े दोनों तरह के मॉडल आसानी से मिल जाते हैं. इससे घर अंदर सूखा और साफ रहता है.

ये भी पढ़ें: Mango Kalakand Recipe: आम से बनाएं ये खास और लाजवाब मिठाई, ऐसा स्वाद जो भूल नहीं पाएंगे

ये भी पढ़ें: Veg Starter Recipe: झटपट बनाएं क्रंची और टेस्टी वेज स्टार्टर, हर मौके के लिए परफेक्ट

Monsoon Home Care Tips: सीलन हटाने वाली पेंट लगवाएं

घर की दीवारों पर सीलन और नमी से बचाव के लिए स्पेशल वाटरप्रूफ पेंट लगवाएं. यह पेंट दीवारों को पानी और नमी से बचाता है. बारिश के मौसम में दीवारें मजबूत बनी रहती हैं और दाग नहीं पड़ते. पेंटिंग करवाने से घर का सौंदर्य भी बढ़ता है.

Monsoon Home Care Tips: छत और नालियों की सफाई करें

बारिश से पहले छत और गटर (नालियों) की साफ-सफाई जरूर करें. अगर नाली बंद हो जाएं तो पानी जमा हो सकता है, जिससे घर की दीवारों में नमी बढ़ती है. साफ छत से पानी आसानी से निकलता है और घर में सीलन कम होती है. इसे मौसम शुरू होने से पहले जांच लेना जरूरी है.

Monsoon Home Care Tips: घर के अंदर नमी सोखने वाले सामान रखें

घर में नमक, चावल या कॉर्नस्टार्च जैसे घरेलू नमी सोखने वाले आइटम छोटे कटोरे में रखें. ये चीजें घर की नमी को सोखती हैं और सीलन को कम करती हैं. खासकर अलमारी और किचन में इन्हें रखना फायदेमंद रहता है. इससे कपड़े और घर का सामान भी खराब नहीं होता.

ये भी पढ़ें: Chinese Pakoda Recipe: झटपट बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी चाइनीज पकोड़े, शाम के स्नैक्स के लिए बेस्ट ऑप्शन

ये भी पढ़ें: Dry Hair Treatment: रूखे-बेजान बाल होंगे चमकदार, फ्लैक्स सीड्स मास्क से जानिए घर पर हेयर बोटॉक्स ट्रिक

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

The post Monsoon Home Care Tips: बारिश में घर की नमी और सीलन से बचाने के 5 फटाफट और असरदार तरीके, तुरंत आजमाएं appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment