Delhi Heavy Rain: आज रात दिल्ली-NCR में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

India369_Team

Delhi Heavy Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने रात के समय गरज के साथ बिजली चमकने, मध्यम से भारी वर्षा होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग चार रंगों को जारी करता है अलर्ट, जानें क्या है मतलब

मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश…. ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं.

दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 80 और वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

19 जून को कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 19 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम/रात के समय हल्की से मध्यम बारिश/गरज-चमक के साथ आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवा 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जो 50 तक पहुंच सकती है.

The post Delhi Heavy Rain: आज रात दिल्ली-NCR में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment