Hajipur: कुएं में गिरा एक बचाने कूदे दो, तीनो की हुई मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस 

India369_Team

बिहार, हाजीपुर, कैफ अहमद: वैशाली जिले के देसरी प्रखंड के वभवांगामा गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों की जान एक दुसरे को बचाने की कोशिश में गई. घटना के बाद गांव में मातम छा गया और मौके पर लोगों की  भारी भीड़ जुट गई.

कुएं में गिरा एक, बचाने कूदे दो, तीनो की हुई मौत 

घटना वभवांगामा गांव की है, जो चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर धाम पंचायत में आता है. शुक्रवार को परिवार के लोग घर के पास स्थित पुराने कुएं के पास काम कर रहे थे. इसी दौरान एक सदस्य अचानक कुएं में गिर गया. उसे डूबते देख बाकी दो लोगों ने उसे बचाने के लिए तुरंत कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों ही डूब गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी. बचाव दल के पहुंचने तक तीनों की मौत हो चुकी थी. मरने वालों की पहचान 60 वर्षीय बिंदेश्वर राय, उनके 30 वर्षीय भतीजे विकास राय और 25 वर्षीय युवक रोहित कुमार के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें: नालंदा में अवैध संबंधों का खूनी खेल: महिला ने रचाया गोलीकांड, गिरफ्तार

गांव में मातम, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

तीनों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग घटना से सदमे में हैं. गांववालों ने घटना पर  दुख जाहिर किया. घटना की सूचना मिलते ही चांदपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि घटना पूरी तरह से दुर्घटनावश हुई है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

Edited By: सुमेधा श्री

The post Hajipur: कुएं में गिरा एक बचाने कूदे दो, तीनो की हुई मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस  appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment