Bhojpuri: यश कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और रिश्तों अहमियत

India369_Team

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर यश कुमार एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘रिश्तों की विरासत’ का ट्रेलर यूट्यूब चैनल SRK म्यूजिक पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में परिवार, रिश्ते और उनके बीच के इमोशंस को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है. अब तक भोजपुरी सिनेमा में लव स्टोरी या एक्शन से भरी कहानियां ज्यादा देखने को मिली हैं, लेकिन यह फिल्म एक सच्चे पारिवारिक मुद्दे पर बनाई गई है.

क्या है फिल्म की कहानी?

‘रिश्तों की विरासत’ एक ऐसी कहानी है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति के तीन बेटे होते हैं. उनमें से दो बड़े बेटे अपने पिता की संपत्ति में ही रुचि रखते हैं, जबकि छोटा बेटा परिवार को जोड़े रखने की कोशिश करता है. वह चाहता है कि बंटवारे की बजाय सब साथ रहें. लेकिन मुश्किल तब आती है जब एक दुश्मन उनके परिवार में फूट डालने की कोशिश करता है. फिल्म में छोटे बेटे का किरदार यश कुमार निभा रहे है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यश कुमार अपने परिवार को जोड़ पाते हैं या नहीं.

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम 

फिल्म में जोया खान यश कुमार की लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में कुणाल सिंह, सामर्थ चतुर्वेदी, विद्या सिंह, बलेश्वर सिंह, नीलम पांडे, रतनेश बर्नवाल और रमेश द्विवेदी जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. जी रोहित की ओर से निर्देशित इस फिल्म के निर्माता आदर्श उपाध्याय है. फिल्म की कहानी प्राण नाथ ने लिखा है और इसे SRK म्यूजिक के बैनर तले बनाया गया है. परिवार के साथ देखने के लिए यह फिल्म सबसे अच्छी है. यश का किरदार भी बहुत ही मजबूत और इमोशनल है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: चोर-पुलिस के खेल में फंस गए निरहुआ, ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के दमदार ट्रेलर में दिखा सस्पेंस-थ्रिलर

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के रिश्ते पर निरहुआ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये सब बातें चर्चा में बने…’

The post Bhojpuri: यश कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘रिश्तों की विरासत’ में दिखेगा परिवार और रिश्तों अहमियत appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment