Patna News : पुनाईचक और करबिगहिया में शराब जब्त, दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

India369_Team

संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने पुनाईचक सब्जी मंडी के समीप छापेमारी कर क्रेटा कार से आठ लाख की अंग्रेजी शराब (टेट्रा पैक) बरामद कर ली. साथ ही पुलिस को देख कर कार से फरार हो रहे दो शराब तस्कर नवादा निवासी दिनेश कुमार और यूपी के देवरिया निवासी पीयूष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से आयी शराब की खेप पुनाईचक में किसी को डिलीवरी की जानी है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी की और शराब की खेप को जब्त कर लिया. साथ ही दो शराब तस्करों को पकड़ लिया.

पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लाने वाली दो महिला तस्कर सहित तीन गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल से शराब की खेप पटना लाने वाली दो महिला तस्कर सहित तीन को जक्कनपुर थाने की पुलिस ने करबिगहिया इलाके में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सूचना के आधार पर एक इंडिगो कार रोकी. इसके बाद कार की तलाशी ली गयी तो उसमें से अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गयी. इसके बाद दो महिला तस्करों व चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला तस्कर में पिंकी और रीना कुमारी शामिल हैं. जबकि चालक का नाम सुजीत कुमार है. पिंकी छपरा में रहती है और रीना गया की रहने वाली है. लेकिन रीना फिलहाल नालंदा में रह रही है. 12 लीटर शराब बरामद की गयी है.

कंकड़बाग से बाइक चोरी कर नालंदा में हो रही थी शराब तस्करी

कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड फूलपरी देवी पथ से चोरी हुई धीरेंद्र कुमार की हीरो होंडा स्पलेंडर का उपयोग शराब की तस्करी करने के लिए किया जा रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ जब नालंदा के उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक युवक को पकड़ लिया और बाइक जब्त कर ली. इसके बाद उत्पाद विभाग नालंदा की ओर से गाड़ी मालिक धीरेंद्र कुमार को पत्र भेज कर सूचना दी गयी और पूछा गया कि आपकी गाड़ी किस परिस्थिति में शराब तस्करी करने में संलिप्त पायी गयी है. इसके बाद धीरेंद्र कुमार को मामले की जानकारी हुई कि उनकी चोरी गयी गाड़ी नालंदा के उत्पाद थाना द्वारा बरामद की गयी है. धीरेंद्र कुमार की बाइक संख्या बीआर 01सीबी-0556 18 मई को उनके चांदमारी रोड फूलपरी देवी पथ स्थित घर के समीप से चोरी हो गयी थी. इस संबंध में उन्होंने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी.

एजी कॉलोनी से शराब की खेप बरामद, एक धराया

शास्त्रीनगर थाने के एजी कॉलोनी इलाके में पुलिस ने छापेमारी की और 180 एमएल के 91 पीस शराब की बोतल बरामद कर लिया. इस मामले ें पुलिस ने राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. राजेश मूल रूप से मसौढ़ी का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Patna News : पुनाईचक और करबिगहिया में शराब जब्त, दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment