यूक्रेन की राजधानी पर पुतिन का भयंकर हमला, ड्रोन और मिसाइलों से दहला कीव

India369_Team
रूस ने यूक्रेन पर रात को उस समय मिसाइल और ड्रोन से हमले किए जब ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे, जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 116 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, 17 जून की रात को कीव में हुए हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, यह हमला लगभग नौ घंटे तक चला और इसमें ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस (DSNS) ने कहा कि कई आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई इलाकों में आग लग गई है। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि हमले में कम से कम 114 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 68 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: ईरान के समर्थन में उतरने वाले हैं रूस-चीन-नॉर्थ कोरिया? अमेरिकी प्रभुत्व पर ब्रेक लगाएंगे, इजरायल की दादागिरी को धूल में मिलाएंगे

व्यापक रूप से प्रसारित इस फुटेज में एक ड्रोन को डार्नित्स्की जिले में एक आवासीय इमारत में उड़ते हुए दिखाया गया है। एक स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, इमारत को 11वीं से 18वीं मंजिल तक नुकसान पहुंचा है और कम से कम एक निवासी घायल हो गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के भी इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि हमले में छर्रा लगने से घायल हुए एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गयी है। मंगलवार को रातभर विस्फोट की आवाजें सुनी गयी। क्लिमेंको ने बताया कि हमले में एक रिहायशी इमारत में बने 30 अपार्टमेंट नष्ट हो गए। शहर के स्वियातोशिन्स्की और सोलोमिंस्की प्रांत में भी लोग घायल हुए हैं। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि यूक्रेनी हवाई रक्षा प्रणाली के ध्वस्त हो जाने से गिरे मलबे के कारण शहर के दो अन्य प्रांतों में आग लग गयी है। जी-7 के मेजबान देश कनाडा ने जेलेंस्की को शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है जहां उनके विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात करने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: रूस के साथ समझौते के तहत यूक्रेन को और सैनिकों के शव सौंपे गए

जेलेंस्की को मंगलवार को कनाडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करनी थी लेकिन व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि ट्रंप पश्चिम एशिया में तनाव के कारण मंगलवार रात के बजाय सोमवार रात को वाशिंगटन लौट रहे हैं। रूस ने हाल के सप्ताहों में रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन और मिसाइल छोड़ी हैं। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा एजेंसी द्वारा रूसी क्षेत्र में हवाई अड्डों पर युद्धक विमानों को निशाना बनाने का अभियान शुरू किए जाने के बाद मॉस्को ने हमले तेज कर दिए हैं।

source

Share This Article
Leave a Comment