Jharkhand Monsoon Entry Today: रांची-झारखंड में आज मंगलवार को मानसून की एंट्री हो गयी है. मानसून की दस्तक के साथ मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला-बदला सा है. कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है. राजधानी रांची का मौसम भी बदला हुआ है. राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 18 जून यानी बुधवार और 19 जून यानी गुरुवार को झारखंड में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के दक्षिण पश्चिमी एवं निकटवर्ती मध्य भागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
कल और परसों के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो 18 और 19 जून को झारखंड में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. 20 जून को बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं हुई भारी बारिश
पिछले 24 घंटे में झारखंड में लगभग सभी स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. जबकि कहीं-कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. सबसे अधिक बारिश 73.2 मिमी धनबाद के पंचेत में रिकॉर्ड की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Heavy Rain Alert: झारखंड में आंधी-तूफान के साथ भारी से बहुत भारी बारिश, 20 जून तक IMD की चेतावनी
The post Jharkhand Monsoon: झारखंड में मानसून की एंट्री से बदला मौसम, यहां होगी बहुत भारी बारिश, 18 और 19 जून के लिए IMD का रेड अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.