Sunjay Kapur Last Wish: संजय कपूर की अंतिम इच्छा जानकर पसीज जाएगा दिल, करीबी ने किया इमोशनल खुलासा

India369_Team

Sunjay Kapur Last Wish: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने बिजनेसमैन, संजय कपूर 12 जून को इंग्लैंड में पोलो खेलते समय अचानक हुए दिल के दौरे के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि उनके करीबी दोस्त भी सदमे में हैं. हाल ही में संजय की खास दोस्त और ‘फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स’ की एक्ट्रेस कल्याणी साहा ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उनकी अधूरी आखिरी ख्वाहिश का जिक्र किया. इसे जानने के बाद आपकी भी आंखे भर आएंगी. ऐसे में आइए बताते हैं उनकी आखिरी ख्वाइश से लेकर उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी पूरी बात.

क्या थी संजय कपूर की आखरी ख्वाइश?

एक्ट्रेस कल्याणी साहा ने बीते दिनों संजय संग पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “संजय को शो ऑफ करना पसंद नहीं था, लेकिन वो जो भी करता, उसमें बेस्ट बनना चाहता था. वो चाहता था कि अजारियस (उनका बेटा) के लिए वह परफेक्ट पिता बन सके और कम से कम 100 साल जिए.” अब संजय की यह ख्वाइश सभी को इमोशनल कर रही है.

क्यों हो रही संजय के अंतिम संस्कार में देरी?

संजय कपूर के अंतिम संस्कार में देरी हो रही है क्योंकि उनका पार्थिव शरीर लंदन से दिल्ली लाया जा रहा है. उनके पास अमेरिकी नागरिकता थी, जिस कारण कानूनी प्रक्रिया समय ले रही है.

संजय कपूर की पर्सनल लाइफ

संजय कपूर की करिश्मा कपूर से 2003 में शादी हुई थी. हालांकि, यह रिश्ता 2016 में तलाक के साथ खत्म हुआ. दोनों के दो बच्चे—कियान और समायरा हैं. तलाक के बाद भी दोनों कई बार अपने बच्चों के लिए साथ नजर आए, और संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का भी बच्चों से खास जुड़ाव था. प्रिया से संजय का एक बेटा था, जिसका नाम अजारियस. संजय इन्हीं के लिए एक आदर्श पिता बनना चाहते थे, लेकिन उनकी यह अधूरी ही रह गई.

यह भी पढ़े: Housefull 5 Box Office Collection Day 12: फ्लॉप की ओर बढ़ी अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’? 12वें दिन की कमाई ने चौंकाया

The post Sunjay Kapur Last Wish: संजय कपूर की अंतिम इच्छा जानकर पसीज जाएगा दिल, करीबी ने किया इमोशनल खुलासा appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment