पाकुड़ में नकाबपोश अपराधियों ने अंचल निरीक्षक के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर और नगद लेकर फरार

India369_Team

Loot in Pakur | पाकुड़, रमेश भगत: पाकुड़ में बेलगाम अपराधियों ने अंचल निरीक्षक के घर पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधी पीड़ित के घर से सोने और चांदी के ज्वेलरी के साथ नगद लेकर फरार हो गये. 20 की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे थे. आरोपियों ने पीड़ित के परिवार के साथ मारपीट भी की.

लाखों के जेवर लेकर फरार

जानकारी के अनुसार, पाकुड़ के गोकुलपुर स्थित लड्डू बाबू आम बागान में राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्स्यायन के घर में सोमवार रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. करीब 20 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की. इस दौरान अपराधियों ने घर में रखे लाखों के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए. इसके साथ ही अपराधियों ने घर पर आए मेहमानों के साथ मारपीट भी की. मेहमानों से भी लूटपाट की गई. इसमें एक युवक घायल हो गया. घायल युवक खदानपाड़ा का रहने वाला आदित्य ठाकुर है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आधा घंटा तक घर में मचाया उत्पात

Injured Aditya Thakur
घायल आदित्य ठाकुर

वहीं, मामले को लेकर शिवाशीष वात्सायन ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार रात करीब 9:15 बजे के करीब वे बैडमिंटन खेलने के लिए रानी ज्योतिमय स्टेडियम जाने के लिए घर से निकले थे. लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. बताया गया कि अपराधियों ने लगभग आधे घंटे तक घर में उत्पात मचाया. इधर, घायल आदित्य ठाकुर ने बताया कि वह खाना खाकर बाहर टहल रहे थे. तभी करीब 20 की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर के अंदर घुसे और मारपीट करने लगे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में आज से मॉनसून का असर, रांची में छाये बादल, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

श्रावणी मेला के दौरान देवघर और गोड्डा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से बाइक मैकेनिक की मौत, एक घायल

The post पाकुड़ में नकाबपोश अपराधियों ने अंचल निरीक्षक के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर और नगद लेकर फरार appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment