Neet UG Counselling 2025: झारखंड में MBBS की सीटें कितनी हैं? NEET UG रिजल्ट के बाद इतनी रैंक पर एडमिशन

India369_Team

Neet UG Counselling 2025: अगर आप NEET UG 2025 के माध्यम से झारखंड में MBBS कोर्स में दाखिला लेने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए सीटों की संख्या और रैंक के आधार पर कटऑफ जानना बेहद जरूरी है. हर साल NEET का रिजल्ट आने के बाद छात्रों के मन में पहला सवाल होता है कि मेरी रैंक पर झारखंड में MBBS की सीट मिलेगी या नहीं? इस लेख में हम जानेंगे कि झारखंड में कितनी MBBS सीटें उपलब्ध हैं और किस रैंक पर एडमिशन मिल सकता है. आइए विस्तार से Neet UG Counselling 2025 के बारे में जानें.

झारखंड में MBBS सीटों की कुल संख्या (Neet UG Counselling 2025)

JCECEB Official Site और नीट गाइडेंस वेबसाइट के अनुसार, झारखंड में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 800 से अधिक हैं. यहां सरकारी काॅलेजों की लिस्ट इस प्रकार है-

कॉलेज का नाम सीटें (अनुमानित) टाइप
रिम्स, रांची (RIMS) 180 सरकारी
पीएमसीएच, धनबाद 100 सरकारी
एमजीएम, जमशेदपुर 100 सरकारी
पलामू मेडिकल कॉलेज 100 सरकारी
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज 100 सरकारी
दुमका मेडिकल कॉलेज 100 सरकारी
मधुपुर मेडिकल कॉलेज 100 सरकारी
रामगढ़ मेडिकल कॉलेज (नया) 50 सरकारी

नोट- कुल सरकारी सीटें 830 से अधिक हैं. हालांकि सीटों की संख्या में बदलाव हो सकता है. इसके अलावा निजी MBBS कॉलेज की सीटें अलग हैं.

कितनी रैंक पर MBBS में एडमिशन? (Neet UG Counselling 2025)

झारखंड में MBBS एडमिशन की प्रक्रिया JCECEB (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board) के तहत होती है. यहां 2024 के आधार पर अनुमानित कटऑफ रैंक नीचे दी गई है-

श्रेणी अनुमानित कटऑफ रैंक (AIR)
General (UR) 17,000 – 22,000
OBC 23,000 – 28,000
SC 55,000 – 70,000
ST 75,000 – 90,000

नोट: 2025 में सीटों की संख्या बढ़ने या रैंक ट्रेंड बदलने से ये कटऑफ ऊपर-नीचे हो सकती है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल शेड्यूल जरूर चेक करें.

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

The post Neet UG Counselling 2025: झारखंड में MBBS की सीटें कितनी हैं? NEET UG रिजल्ट के बाद इतनी रैंक पर एडमिशन appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment