Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

India369_Team

Railway Sarkari Naukri 2025: Railway Recruitment Board (RRB) ने 10 जून 2025 को Technician ग्रेड-I और ग्रेड-III पदों के लिए नौकरी विज्ञापन जारी किया है. इस साल कुल 6,180 रिक्तियां विभिन्न तकनीकी ट्रेड में भरी जाएंगी. अगर आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां Railway Sarkari Naukri 2025 के बारे में विस्तार से जानें.

महत्वपूर्ण तिथियां (Railway Sarkari Naukri 2025)

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 28 जून 2025 
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जुलाई 2025. 

योग्यता और आयु सीमा (Railway Sarkari Naukri 2025)

  • Technician Grade-I (Signal): B.Sc, डिप्लोमा या संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ITI 
  • Technician Grade-III: 10वीं + आईटीआई/ अप्रेंटिसशिप 
  • Grade-I: 18–36 वर्ष, Grade‑III: 18–33 वर्ष (आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट मिलती है)

पोस्ट की जानकारी (Railway Sarkari Naukri 2025)

कुल मिलाकर 51 श्रेणियों में जोन वाइज रिक्तियां हैं, जिनमें Grade-I में Signal टेक्नीशियन, और Grade‑III में विभिन्न कार्यशाला/Signal ट्रेड शामिल हैं। जैसे:

  • Technician Grade-I Signal: 180 पद
  • Technician Grade-III: लगभग 6,000 पद.

सैलरी (Railway Sarkari Naukri 2025)

  • Technician Grade-I (Signal): 29,200–92,300 (Level 5)
  • Technician Grade-III: 19,900–63,200 (Level 2) 

चयन प्रक्रिया (Railway Sarkari Naukri 2025)

  • CBT परीक्षा (100 प्रश्न, 90 मिनट, -1/3 अंक नेगेटिव मार्किंग) 
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन (Railway Sarkari Naukri 2025)

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट (rrbapply.gov.in) पर जाएं
  • “RRB Technician Notification 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • आवश्यक दस्तावेज जमा करें, आवेदन शुल्क: 500 (General/OBC/EWS) या 250 (SC/ST/Female) 
  • फॉर्म भरें, फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें
  • सबमिट करें और प्रिंट आउट रखें आवेदन संख्या के साथ.

नोट- कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले योग्यता, वैकेंसी और सैलरी आदि की डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें.

यह भी पढ़ें- UGC NET June 2025 City Intimation Slip: यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप यहां चेक करें, Admit Card पर ये अपडेट

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

यह भी पढ़ें- Most Expensive Substance: आधा विश्व नहीं जानता पृथ्वी पर सबसे महंगा पदार्थ कौन सा है? जानेगा तो अरबों-खरबों की बातें लगेंगी छोटी!

The post Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment