बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर हुई बैठक

India369_Team

रतनपुर कोसी तटबंध के पूर्वी भाग में बाढ़ पूर्व तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को पूर्वी तटबंध के रतनपुरा थाना क्षेत्र के 15.45 स्पर्श पर एक समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बसंतपुर के बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने किया. इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ मो सनाउल्लाह,जेई को कासिम, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सातनपट्टी पंचायत के मुखिया सुरेंद्र पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य बाढ़ की संभावित स्थिति में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और आवश्यक सतर्कता बरतने के लिए लोगों को जागरूक करना था. अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि बाढ़ अवधि के दौरान यदि कोई भी संवेदनशील जानकारी या आपात स्थिति उत्पन्न हो, तो तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति में किस प्रकार की सावधानियां अपनानी चाहिए और किन आपात सेवाओं से संपर्क करना चाहिए। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लेकर जानकारी प्राप्त की और अपनी शंकाओं का समाधान भी कराया.अधिकारियों ने बताया कि तटबंध की निगरानी लगातार की जा रही है और सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य कर रहे हैं ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर हुई बैठक appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment