लुधियाना वेस्ट के उपचुनाव में 51.33% वोटिंग:जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में EVM स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचीं; 23 को नतीजे आएंगे

India369_Team

पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार (19 जून) को वोटिंग पूरी हो गई। इसके बाद सभी बूथों से EVM को खालसा कॉलेज फॉर वीमेन में बनाए स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचाई गईं। इसके नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और 6 बजे खत्म हो गया। वोटिंग के लिए 194 मतदान केंद्र बनाए गए थे। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक 51.33% वोटिंग हुई। हालांकि, फाइनल आंकड़े आना बाकी हैं। इस सीट पर 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गुरप्रीत गोगी की जीत हुई थी। हालांकि, कुछ समय पहले उनकी गोली लगने से मौत हो गई, जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया। AAP ने यहां से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया। इसे लेकर चर्चा है कि अगर वह यहां से जीत जाते हैं तो उनकी जगह अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं। वहीं, कांग्रेस ने यहां से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया। वह 2012 और 2017 में इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। अकाली दल से एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन उम्मीदवार हैं। घुम्मन वही वकील हैं, जिन्होंने दिलरोज हत्याकांड में आरोपी को फांसी दिलवाई थी। इसके साथ ही भाजपा ने यहां से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पृष्ठभूमि वाले वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को टिकट दिया है। वोट डालने आए लोगों के PHOTOS… वोटिंग के बीच बूथों पर हुए विवादों पर एक नजर… राशन से भरे मिले ट्रक के मामले में केस दर्ज
वहीं, 18 जून की शाम को शाम नगर में स्थानीय लोगों ने राशन से लदा कैंटर (PB10HT-6152) पकड़ा था, जिसे कथित रूप से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और वाहन जब्त कर लिया। इस पूरे मामले की शिकायत कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से की थी, जिसके बाद गुरुवार सुबह ही खन्ना में रतनहेड़ी के निवासी​​​​​​ ड्राइवर अमरजीत सिंह उर्फ विक्की के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 173 के तहत मामला दर्ज किया गया। दिनभर के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग पढ़ें…
source

Share This Article
Leave a Comment