Ujjain Simhasth के लिए 2865 करोड़ के 48 प्रस्तावों को पर्यवेक्षण समिति से मिली मंजूरी

India369_Team

Ujjain Simhasth: उज्जैन सिंहस्थ-2028 के लिए राज्य स्तरीय पर्यवेक्षण समिति ने 2865 करोड़ रुपये के 48 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनमें उज्जैन के 981 करोड़ रुपये के 27 कार्य और खरगोन के 1552 करोड़ रुपये के तीन बड़े कार्य शामिल हैं। मंजूर किए गए कार्यों में सड़कों, ट्रैफिक कनेक्टिविटी और घाटों के उन्नयन पर विशेष जोर दिया गया है।
source

Share This Article
Leave a Comment