रामगढ़. पतरातू प्रखंड की बीचा पंचायत के लेम, बीचा, सुथरपुर, सालगो गांव में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनभागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड व अंचल अंतर्गत ग्रामीणों के बीच उनकी समस्याओं का समाधान किया गया. कार्यक्रम में पेंशन से संबंधित 16 आवेदन, सड़क निर्माण से संबंधित एक आवेदन, कृषि से संबंधित दो आवेदन, राशन कार्ड से संबंधित पांच आवेदन, आवास से संबंधित आठ आवेदन प्राप्त हुए. स्वास्थ्य विभाग ने 116 लोगों की स्वास्थ्य जांच की. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आकांक्षी प्रखंड फेलो, महिला प्रवेक्षिका, सीएचओ, सामाजिक सुरक्षा, मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जनभागीदारी कार्यक्रम में पेंशन के 16 आवेदन आये appeared first on Prabhat Khabar.