12 गेंद में चाहिए थे 11 रन, बॉलर ने 5 गेंद में ही झटक दिए 4 विकेट, हारा हुआ मैच ऐसे जिता दिया, देखें वीडियो

India369_Team

TNPL Surya Anand 4 Wickets in 5 Balls: अभी कुछ ही दिन बीते हैं, जब दिग्वेश राठी के 5 गेंदों पर लगातार 5 विकेटों ने तहलका मचाया था. अब एक और गेंदबाज आ गया है, जिसने 5 गेदों पर चार विकेट झटक दिए हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में सिचम मदुरै पैंथर्स ने 19 जून को नेल्लई रॉयल किंग्स (Siechem Madurai Panthers vs Nellai Royal Kings) को 10 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की. मैच की कहानी तब बदली जब नेल्लई को जीत के लिए महज 12 गेंदों में 11 रन चाहिए थे और उनके पास 4 विकेट बाकी थे. लेकिन इस जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज सूर्या आनंद, ने आखिरी क्षणों में खेल का रुख पूरी तरह पलट दिया. उनके एक शानदार ओवर ने सब कुछ बदलते हुए सिर्फ 5 गेंदों के भीतर 4 विकेट झटककर मदुरै को असंभव सी जीत दिला दी.

टीएनपीएल 2025 में कल (18 जून) को सलेम में खेले गए मुकाबले में मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बलचंदर अनिरुद्ध ने 48 रन और अतीक उर रहमान ने 36 रन की उपयोगी पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल किंग्स की ओर से कप्तान अरुण कार्तिक ने सर्वाधिक 67 रन बनाए, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकी और पूरी टीम 158 रन पर ऑलआउट हो गई. अनिरुद्ध को पारी के बाद ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के तहत सूर्या आनंद से बदला गया और आनंद ने इस भूमिका को बखूबी निभाया.

सूर्या आनंद के 5 गेंद पर 4 विकेट और हैट्रिक

मदुरै के तेज गेंदबाज सूर्या आनंद ने रॉयल किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवरों में करिश्माई प्रदर्शन कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई. रॉयल किंग्स को जीत के लिए जब सिर्फ 11 रन की दरकार थी और गेंदबाजी करने आए आनंद ने मैच के 19वें ओवर में हैट्रिक सहित कुल चार विकेट चटकाए और मुकाबले का पासा पलट दिया. सोनू यादव और मोहम्मद अदनान खान की जोड़ी क्रीज़ पर टिक चुकी थी. ऐसे में आनंद ने गेंद संभाली और पहले ही गेंद पर यादव की गिल्लियां बिखेर दीं.

इसके बाद आनंद ने अपने अगले तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. वल्लीयप्पन युधीश्वरन को उन्होंने अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया, फिर सचिन राठी को पहली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच दिलाया. अंत में नंबर 11 बल्लेबाज इमैनुएल चेरियन को धीमी यॉर्कर पर बोल्ड कर पैंथर्स को 11 रन से जीत दिला दी. आनंद के इस ओवर का स्कोरकार्ड W, 0, W, W, W रहा. उन्होंने कुल 3.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. यह प्रदर्शन ना केवल मैच का टर्निंग पॉइंट बना, बल्कि आनंद की टीएनपीएल में एक पहचान भी छोड़ गया. 

टीएनपीएल में रोमांचक हुआ पॉइंट्स टेबल

सूर्या को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. आपको बता दें कि यह टीएनपीएल में सातवीं हैट्रिक थी. इससे पहले 8 जून को गोरखपुर के रहने वाले सोनू यादव ने हैट्रिक ली थी. वहीं टीएनपीएल 2025 की बात करें, तो अगर नेल्लई यह मुकाबला जीत जाती, तो वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाती. लेकिन हार के चलते अब वे चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं मदुरै पैंथर्स को इस जीत से बड़ा फायदा हुआ है और अब वे भी चार अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. टीएनपीएल 2025 में अब तक का मुकाबला बेहद कड़ा हो चुका है चार टीमों के अंक बराबर हैं और हर मैच टूर्नामेंट की दिशा बदल रहा है.

जिसकी ऋषभ पंत से हुई थी खूब नोक-झोंक, वही बन गया ऑस्ट्रेलिया का हेड कोच, सितंबर में करेगा भारत का दौरा

दो खिलाड़ियों का डेब्यू, पहले टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे ने चुनी अपनी प्लेइंग XI, नायर को कर दिया बाहर

‘मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं’, जेम्स एंडरसन ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का भविष्य

The post 12 गेंद में चाहिए थे 11 रन, बॉलर ने 5 गेंद में ही झटक दिए 4 विकेट, हारा हुआ मैच ऐसे जिता दिया, देखें वीडियो appeared first on Prabhat Khabar.

source

Share This Article
Leave a Comment